कुछ अजीब सी है ये दोस्ती हमारी
थोड़ी हंसी, चंद बातें
एक मुलाकात, कई यादें
ख़ामोशी भी है, और है नाराजगी भी
एक झिझक भी है, और है बेबाकी भी
नोक-झोंक है, हैं काम काज की काफी बातें
पागलपन भी है, काम नहीं हैं ज्ञानवर्धक वार्ताएं
जान रहे हैं, पहचान रहे हैं, उम्मीद है बातें यूँ ही रहेंगी जारी
कुछ अजीब सी है ये दोस्ती हमारी
No comments:
Post a Comment